कालसर्प दोष पूजा या उपाय 1 सरल समाधान ?


जय माता दी l

जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज के मानव जीवन के अंदर जन्म कुंडली को देखकर के कई पंडित या कई दोष के बारे में लोगों को भयभीत कर देते हैं कि आपकी कुंडली के अंदर तो कालसर्प दोष आ गया हैं तो ऐसा हो जाएगा और वैसा हो जाएगा परंतु दोस्तों आपको यह सोचना चाहिए कि कालसर्प दोष वाले जातक केवल आपका बच्चा या आपका कोई प्रिया ही नहीं है और भी लोग हैं जिन्होंने इस देश में बहुत ही नाम कमाया है l

कालसर्प दोष के अंदर मानव जीवन को थोड़े अधिक प्रयास करने पड़ते हैं और अधिक मेहनत करनी पड़ती है कामयाबी हासिल करने के लिए परंतु ऐसा नहीं है कि वह कामयाब नहीं होगा l हां, औरों से देरी से उसे फल प्राप्त होते हैं और मेहनत अधिक करनी पड़ती है l

कई ज्योतिषी और ज्योतिष ग्रंथ के अनुसार इसकी पूजा पाठ बताई गई है और पूजा पाठ के अलग खर्च बताए गए हैं जैसे कि नासिक में पूजा करवाना या आप जिस शहर या विदेश में रहते हैं उसे जगह पर पंडित के अनुसार बताए गए खर्च के ऊपर पूजा पाठ करना l

परंतु दोस्तों Astroaayu के माध्यम से आपको यह जानने को मिलेगा कि लाल किताब के अंदर ऐसी कौन से सरल उपाय करके आप कालसर्प दोष को दूर कर सकते हैं और अपना जीवन यापन सुखमय बना सकते हैं बिना किसी खर्चे के l

इसका सरल और आसान उपाय तो यह है कि हर साल आप मकर संक्रांति के ऊपर इसका उपाय करें और अपना एक साल खुशहाल व्यतीत करें यह उपाय हर साल करने पर आपका साल अच्छा बीत जाएगा और आपको खुद महसूस होगा उपाय करने के बाद कि आपके जो काम है बन नहीं रहे थे अब बिगाड़ नहीं रहे हैं वह बनने लग गए हैं l

उपाय में सबसे पहले आप कांसे की कटोरी में देसी घी का हलवा बनाकर के उसमें चांदी के नाग नागिन रख के उसमें पिघला हुआ देसी घी डालकर अपना चेहरा देखकर मकर-संक्रांति वाले दिन किसी गरीब आदमी को दान कर दे l

यदि मकर संक्रांति का दिन निकल गया हो तो किसी भी शनिवार को यह उपाय कर सकते हैं l